Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट से दहशत, अगमकुआं से विस्फोटक समान लेकर कोर्ट पहुंचा था सब इंस्पेक्टर

0
7

पटना: पटना सिविल कोर्ट में शुक्रवार को बम ब्लास्ट हो गया. इससे कोर्ट परिसर में दहशत का महौल कायम हो गया. बताया जाता है कि अगमकुआं थाने से सब इंस्पेक्टर विस्फोटक समान लेकर कोर्ट पहुंचा था और कोर्ट परिसर में विस्फोटक को एक टेबल पर रखकर कागजी खानापूर्ति कर रहा था. तभी अचानक बलास्ट हो गया. इससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी का महौल कायम हो गया. इस घटना में सब इंस्पेक्टर को भी मामूली चोट आई है. वहीं, विस्फोट के बाद पुलिस के आलाधिकारी सिविल कोर्ट पहुंचे हैं और मामले की छानबीन जारी है. पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है.

जानकारी के अनुसार, कदमकुआं थाने के सब इंस्पेक्टर पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर एक बम लाए थे. यह बम पिछले दिनों शहर के पटेल छात्रावास से बरामद किया गया था, जिसे कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करने को लेकर लाया गया था. कोर्ट में सुनवाई से पूर्व सब इंस्पेक्टर विस्फोटक को एक टेबल पर रखकर कागजी खानापूर्ति कर रहे थे. इसी दौरान टेबल पर रखा बम अचानक फट गया. इस घटना में पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सब इंस्पेक्टर का नाम सुधीर कुमार बताया जा रहा है.