पानी पानी हुआ दुबई एयरपोर्ट , कई फ्लाइट रद्द , नए साल मनाने दुबई पहुंचे भारतीय यात्रियों को लगा झटका , टूर एंड ट्रेवल्स एजंटों पर गुस्सा उतार रहे है यात्री 

0
4

दुबई वेब डेस्क | दुबई में भारी वर्षा के चलते शनिवार को चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं | दुबई एयरपोर्ट (दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के हैंगर, रनवे पर भी पानी भरा हुआ है, जिसके कारण विमानों के उड़ाने में काफी दिक्क़ते आ रही है | दुबई में पिछले ढाई घंटों के अंदर 150 मिमी बारिश हो गई है | एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने  एयर इंडिया ने अपने 4 फ्लाइट्स कैसल कर दी हैं | रनवे पर जलजमाव की वजह से चेन्नई से पहुंचे एयर इंडिया के विमान को पार्किंग एरिया में पार्क करने में लगभग 5 घंटे लगे | एयर इंडिया की कालीकट-दुबई फ्लाइट तो दुबई एयरपोर्ट पर लैंड ही नहीं कर पाई | उसे यूएई के अल मख्तोम एयरपोर्ट पर डायइवर्ट करना पड़ा और अब ये फ्लाइट वहां पर हैं | आधा सैकड़ा से ज्यादा पूर्व निर्धारित फ्लाइट रद्द होने से दुबई एयरपोर्ट पर यात्रियों का जमावड़ा लग गया है | 


दुबई एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा भारतीय यात्री फंसे है | ये यात्री नए साल के मौके पर सैर सपाटे के लिए यहां पहुंचे थे | लेकिन अब नया साल उन्हें भारी पड़ रहा है | दरअसल फ्लाइट रद्द होने से भारतीय यात्रियों की मुंबई , दिल्ली , हैदराबाद , चडीगढ़ , नागपुर , बेंगलुरु , चेन्नई समेत अन्य इलाकों की कनेक्टिंग फ्लाइट पर असर पड़ा है | ट्रेवल एजेंसियों ने टूर प्लान करते समय आपातकालीन स्थिति में रद्द होने वाली फ्लाइट को लेकर कोई करार नहीं किया था | लिहाजा कई यात्रियों को अब नए सिरे से टिकट बुक करनी पड़ रही है जो काफी महंगी है | दुबई से भारत जाने वाली कई फ्लाइट आठ घंटे से भी ज्यादा लेट है | इसके चलते भारत पहुंचने पर टूरिस्टों को महंगी टिकट खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है | यात्री अब टूर एंड ट्रेवल्स एजेंटों पर अपना गुस्सा उतार रहे है | उधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक दुबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है |