पंडोखर सरकार उर्फ़ गुरुशरण महाराज फरार , गिरफ्तारी की लटकी तलवार , तलाश में जुटी पुलिस , गुंडागर्दी करने वाले चेले भी नदारद , पीड़ितों ने आला अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन , भोपाल में एक एडीजीपी के बंगले में पंडोखर सरकार की मौजूदगी की खबर से हैरत में पुलिस

0
18

दतिया वेब डेस्क / दतिया जिला पुलिस को  पंडोखर सरकार उर्फ़ गुरुशरण महाराज की तलाश है | उनके खिलाफ हत्या के इरादे से हमला करने और डकैती का केस दर्ज किया गया है | ये मामला 3 और 4 फरवरी की रात को तीन लोगों को अगवा कर पंडोखर धाम पर ले जाने और फिर उन पर जानलेवा हमला करने के आरोप से जुड़ा है | इस मामले को लेकर पंडोखर सरकार और उनके रिश्तेदारों व चेलों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है | स्थानीय पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है |   

दतिया के अतिरिक्त एसपी आर डी प्रजापति के मुताबिक बारचोली गांव के रहने वाले पीड़ित पंकज दुबे की एक ढाबे पर पंडोखर सरकार के रिश्तेदारों से तकरार हुई थी | घटनास्थल दतिया में पंडोखर धाम से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है | उनके मुताबिक पंडोखर सरकार के आरोपी रिश्तेदारो ने पीड़ित पंकज दुबे और उसके दो सहयोगियों को कार में ठूस कर पंडोखर धाम ले गए और वहां उनकी बुरी तरह पिटाई की |  अभियुक्तों ने पीड़ितों को छोड़ने से पहले उनका मोबाइल भी छीन लिया | पुलिस के मुताबिक दुबे को गंभीर चोट आने की वजह से मंगलवार को ग्वालियर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया |  

पुलिस के मुताबिक FIR में गुरुशरण महाराज उर्फ पंडोखर सरकार को नामजद किया गया है | पंडोखर सरकार के एक भाई और रिश्तेदार पर भी केस दर्ज किया गया है | कुल पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन उनकी अभी शिनाख्ती किया जाना बाकी है | पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की शिनाख्ती कराई जाएगी |  जिनके नाम एफआईआर में हैं या जो अज्ञात हैं | 

पंडोखर सरकार और उनकी चेलों की खोजबीन शुरू हो गई है | इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कुछ एक ठिकानों पर दबिश दी है | लेकिन पंडोखर सरकार और उनके चेलों का फ़िलहाल को अता-पता नहीं चला है | जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात स्थानीय पुलिस की एक टीम ने पंडोकर सरकार के सेवड़ा स्थित आश्रम में दबिश दी थी | इस दौरान किसी शख्स ने जानकारी दी कि आरोपी पंडोकर सरकार उर्फ़ गुरुशरण महराज भोपाल में पुलिस विभाग के एक एडीजीपी स्तर के अधिकारी के यहां डेरा डाले हुए है | इस सूचना के बाद आश्रम पहुंचे पुलिसकर्मी वापस लौट गए | पंडोकर सरकार उर्फ़ गुरुशरण महराज समेत आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने दफा 307 समेत अन्य धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है | बताया जा रहा है कि पंडोकर सरकार ने अपनी फिरफ्तारी से बचने के लिए ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ से जुड़े कुछ नामी-गिरामी वकीलों से संपर्क किया है | उधर पंडोखर सरकार की गिरफ्तारी की खबर के बाद उनके अनुयायी आश्रम में एकत्र होना शुरू हो गए हैं |  उनका कहना है कि वो अपने आध्यात्मिक गुरु की गिरफ्तारी नहीं होने देंगे | हालांकि पुलिस ने उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार करने का दावा किया है |