Rain in Himachal: धर्मशाला में आंधी से उड़ा पंडाल, मची भगदड़, कुल्लू में बाल-बाल बचे MLA सुंदर सिंह, JE घायल, HRTC बस पर गिरा पत्थर

0
7

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. बारिश और आंधी तूफान ने प्रदेश भर में अपना असर दिखाया है. हालांकि, बड़ी बात है कि किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. तूफान की वजह से धर्मशाला में पुलिस ग्राउंड में चल रहा विरासत फेस्टिवल में लगा पंडाल धराशायी हो गया. शनिवार रात को पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था.

इस दौरान एकाएक तूफान और बारिश की वजह से ग्राउंड में भगद़ड़ मच गई. आलम यह हुआ कि मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और पूरा पंडाल तेज हवा से गिर गया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सूबे में लाहौल स्पीति में बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश देखने को मिली है. बीते 12 घंटे में चंबा के भरमौर में 30 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, मंडी के जोगिंदरनगर में 19 एमएम, कुल्लू के बंजार में 18 एमएम पानी बरसा है. वहीं, लाहौल के गोंदला में 5 सेंटीमीटर और केलांग में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. फिलहाल, अटल टनल से टूरिस्ट और अन्य वाहनों की आवाजाही जारी है. उधर, देर रात सुंदरनगर, कांगड़ा, नाहन, पालमपुर, बिलासपुर सहित अन्य जगहों पर तूफान चलने से लोगों को खासी परेशानी हुई.

किन्नौर में बस पर पत्थर गिरे
हिमाचल के किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर शनिवार शाम को चोलिंग के पास निगम की बस पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. पत्थर से बस का अगला शीशे टूट गया. रिकांगपिओ डिपो की बस रिकांगपिओ काफनू यांगपा टरू पर जा रही थी. पत्थर गिरने के बाद चालक-परिचालक सहित यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. चालक के बस रोकने के बाद यात्री एक दम बस से बाहर निकले. रिकांगपिओ अड्डा प्रभारी सुमन नेगी ने कहा कि रिकांगपिओ काफनु रूट की बस पर चोलिंग के समीप पहाड़ी से पत्थर गिर गए थे और फ्रंट शीशा टूट गया है. चालक सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं. उक्त बस रूट पर दूसरी बस को भेज दिया गया है.

कुल्लू में बाल बाल बचे विधायक, जई घायल
शनिवार को कुल्लू में आंधी चलने से तीन पैराग्लाइर पायलट ने आपात लैंडिंग की. एक पैराग्लाइडर पेड़ प अटक गया और पायलट और व्यक्ति घायल भी हो गए. उधऱ, कुल्लू के तियून में सीपीएस और कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर बाल-बाल बच गए. निरीक्षण बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता पर पेड़ गिर गया और वह चोटिल हो गए. उनके हाथ में फ्रैक्चर आया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.