मंत्री लखमा के मौजूदगी में हो रही पंचायत चुनाव की ताबड़तोड़ सभाएं उपाध्यक्ष के साथ 28 कार्यकर्ताओं ने तोड़ा भाजपा से नाता 

0
14

रिपोर्टर – रफीक खांन 

सुकमा – बस्तर के दिग्गज नेता के रूप में जाने वाले कोंटा विधानसभा सभा के मंत्री कवासी लखमा ने अपनी ताबड़तोड़ सभाएं जारी रखी है । बितें सप्ताह पर से मंत्री बस्तर में चुनावी सभाएं कर रहे हैं । ज्ञात हो कि मंत्री लखमा के सभाओं को सुनने बिन बुलाए ही घरों से निकल के आते हैं । अपने उदबोधनों से कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों को गुदगुदानें वाले मंत्री से यूँ तो आशीर्वाद लेने लोगों का हुजूम लगे रहता है । वहीं क्षेत्र के संपूर्ण विकास को लेकर भी हर स्तर की चर्चा जारी रहती है । ज्ञात हो कि मंत्री पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी में जिला सदस्य प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान पर है । एक ओर अपने निर्वाचित क्षेत्र में हरीश व उसके फैंस घर घर जा कर प्रचार कर रहे हैं ।तो वहीं कांग्रेस समर्पित सभी प्रत्याशियों के लिए हरीश के साथ मंत्री लखमा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।

बितें तीन सप्तें में मंत्री लखमा ने भाजपा को कई बड़े झटके दे चुके हैं । जिसमें जमीन से जुड़े संगठन पदाधिकारी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष जिला भाजपा उपाध्यक्ष कपिल सिंह ठाकुर के साथ दर्जनों नेताओं ने भाजपा को गुड बाय कर दिया है । वहीं जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 11 ढोंढ़रा से भाजपा के प्रत्याशी द्वारा दिए गये शपथ पत्र में गलत जानकारी के बाद नामांकन फार्म रीजेक्ट होना भी भाजपा को तगड़ा झटका है ।