Panchayat 3 के उप-प्रधान प्रहलाद की पत्नी बॉलीवुड की हिरोइनों को देती हैं टक्कर, जानिए कौन हैं वो…

0
143

रिलीज के एक हफ्ते बाद भी फैंस में वेब सीरीज ‘पंचायत-3’ का क्रेज कम होने रहा है. आम जनता भी की जुबान पर भी इस वेब सीरीज के कई किरदार के डायलॉग्स चढ़ चुके हैं. ‘पंचायत-3’ की रिलीज के बाद से ही सभी एक्टर्स की निजी जिंदगी को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट आते रहता है.

इसी कड़ी में अब ‘पंचायत-3’ के उप-प्रधान बने फैसल मलिक को सीरीज में पत्नी के सुख से वंचित रखा गया है. लेकिन असल जिंदगी की कहानी कुछ अलग ही है. असल जिंदगी में उनकी लव लाइफ बेहद ही रोमांचक है. असल जिंदगी में उनकी पत्नी बेहद ही खूबसूरत है. धर्म की परवाह किए बिना फैसल मलिकने पत्नी कुमुद शाही से शादी किया है.

खूबसूरत हैं प्रहलाद चा की पत्नी
‘पंचायत-3’ प्रहलाद चा भले ही तीसरे सीजन में काफी सीरियस दिखाई दिए हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी खुश मिजाज हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी पोस्ट की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. प्रहलाद चा की रियल लाइफ पत्नी बेहद ही खूबसूरत हैं, उनका नाम कुमुद शाही मलिक है, जिनके साथ एक्टर अक्सर खूबसूरत फोटो शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में 15 जनवरी को फैसल मलिक ने पत्नी कुमुद शाही मलिक के साथ अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए एक बेहद ही प्यारी फोटो शेयर किया था. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “चल साथी थोड़ा और”. फैसल मलिक की पत्नी भी सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

धर्म की दीवार तोड़ प्रहलाद चा ने की थी शादी
बता दें कि फैसल मलिक मुस्लिम हैं, लेकिन उनकी पत्नी कुमुद शाही हिन्दू हैं. वह पेशे से फिल्ममेकर हैं और अपने पति के साथ मिलकर कुमुद शाही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सीरीज और फिल्में बनाती हैं. खुद कुमुद ने भी एक बातचीत में बताया था कि उनके पिता धर्म के बाहर शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन वह भी सिर्फ फैसल की दुल्हनियां ही बनना चाहती थीं और आज दोनों ही अपनी शादी में बेहद खुश हैं.