छत्तीसगढ़ के धमतरी के एक गैरेज में पार्सल की जगह मिला पान, गुटखा और तम्बाखू पदार्थ, संयुक्त टीम ने की कार्रवाई 

0
15

रिपोर्टर – विनोद चांवला 

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक गैरेज में गाड़ी की जगह पान, गुटखा और तम्बाखू मिला | देश में कोरोना वायरस के चलते कई सामग्रियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिनमें से सबसे ज्यादा अहम माने जाने वाले जर्दा गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुड़ाखू सहित सादा पान मसाला विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है। बावजूद इसके कुछ व्यापारी प्रतिबंधित सामग्री को बेचने में लगे हुए हैं। साथ ही प्रतिबंधित सामग्रियों को ज्यादा रेट पर कालाबाजारी भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं । धमतरी जिले में गुड्डा गैरेज में प्रशासन की संयुक्त जांच दल ने छापामार कार्यवाही करते हुए दो बोरा पान मसाला जप्त किया है । जप्त किए गए पान मसाला के अलग अलग बोरे में मुसाफिर पान मसाला वीर पान मसाला सहित m4 नामक तंबाकू के सैकड़ों पैकेट संयुक्त दल को प्राप्त हुए हैं ।

जिनकी गणना करने के बाद जप्त की गई पान मसाला की कीमत का भी आकलन किया जाएगा, कार्रवाई करने वाले संयुक्त दल में प्रमुख रूप से खाद्य एवं औषधि विभाग फूड विभाग राजस्व विभाग नगर निगम सहित नापतोल की अधिकारी मौजूद रहे। गैरेज संचालक की माने तो राजधानी रायपुर से 5 बोरा मीठा सुपारी के नाम से गैरेज में बुक किया गया था जिसे धमतरी पहुंचने के बाद 3 बोरा एक व्यापारी द्वारा ले जाया गया था, वहीं पर दो बोरे जो शेष बचे हुए थे उन पर अधिकारियों ने जब्ती की कार्रवाई की है।

गेरेज संचालक का कहना है कि गैरेज में सीसीटीवी फुटेज लगे हुए हैं जिसे कभी भी तस्दीक के लिए देखा जा सकता है कि किस व्यापारी ने यह प्रतिबंधित पान मसाला की बुकिंग की थी और किस व्यापारी द्वारा 3 बोरा समान पहले ले जाया गया है। बहरहाल संयुक्त जांच दल ने किसी व्यापारी के सामने नहीं आने पर गैरेज संचालक को पार्टी बनाकर जब्ती की कार्रवाई कर आगे की जांच में जुट गई है। 

यहां यह बताना अति आवश्यक है कि लगातार धमतरी जिले में प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री सहित उनकी कालाबाजारी की भी लगातार खबरें सुर्खियों में रहती रही हैं वहीं बुधवार को भी गुड्डा गैरेज कुरूद में प्रतिबंधित गुड़ाखू के 10 कार्टून तहसीलदार कुरूद ने जप्त किए हैं जिसमें भी अभी तक किसी व्यापारी के सामने नहीं आने से व्यापारी की तलाश की जा रही है।ऐसे में सवाल उठना काफी हद तक जायज होता है कि गैरेज के माध्यम से व्यापारी अपना सामान मंगवा तो रहे हैं वहीं किसी भी तरह की कार्यवाही पर अपना पल्ला झाड़ते हुए गैरेज संचालकों के ऊपर पूरे मामले को मढ़ दे रहे ।