नई दिल्ली | 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले पर पाकिस्तान का कबूलनामा सामने आया है | पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि ये हमला पाकिस्तान ने करवाया था | पाकिस्तान की संसद में चौधरी ने दावा किया कि भारत के पुलवामा में किया गया हमला इमरान खान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि थी | मंत्री ने हमले को लेकर कहा, ‘हमने घर में घुसकर मारा था | ‘
दरअसल, एक दिन पहले ही विपक्ष के सांसद अयाज सादिक ने संसद में कहा था कि जब बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की कैद में थे, तब पाकिस्तान सरकार को डर सता रहा था कि भारत हमले की तैयारी कर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विपक्षी दलों से कहा था कि अभिनंदन को जाने दें, वरना भारत रात 9 बजे हमला कर देगा।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सड़क से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले पर आरडीएक्स से घात लगाकर हमला किया गया था | हमले में बस के परखच्चे उड़ गए थे और सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे | यह आत्मघाती हमला दोपहर करीब साढे़ तीन बजे हुआ था | इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा हुई थी |