देर रात अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक

0
13

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के जेट विमानों ने अपने सैन्य काफिले पर हुए ‘आतंकी हमले’ में सात जवानों की मौत के जवाब में अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में बमबारी की। रिपोर्ट के मुताबिक हमले में 30 नागरिक मारे गए हैं। पाक के स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि बीती रात पाक विमानों ने अफगानिस्तान के कुनार, खोस्त, चोगम और पेचा मेला पर बमबारी की। पाकिस्तान सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।