हरियाणा के कैथल से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस! ऑपरेशन सिंदूर की दे रहा था जानकारी, जानें पूरा मामला…

0
31

Haryana News: पानीपत के बाद अब कैथल से एक और बड़ा खुलासा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सूचना भेजने का मामला सामने आया है. इस मामले में कैथल पुलिस ने एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है. वह सिख समुदाय से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोपी का नाम देवेंद्र सिंह है. वह कैथल जिले के मस्तगढ़ गांव का रहने वाला है.

कैथल जिले की एसपी, आईपीएस आस्था मोदी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देवेंद्र सिंह की उम्र 25 साल है. वह पिछले साल नवंबर में करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान गया था. वहीं वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर के संपर्क में आया. इसके बाद वह भारत से पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं भेजने लगा.

कैथल SP आस्था मोदी ने यह भी बताया कि कैथल जिले के गांव मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह ढिल्लो को 12 मई को अपनी फेसबुक ID पर पिस्तौलों व बंदूकों के साथ काफी फोटो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रिमांड में सामने आया की आरोपी पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करता था. SP ने बताया कि आरोपी का फोन जब्त करके फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ साथ आरोपी के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है कि आरोपी पाकिस्तान को सूचनाएं भेजकर कितने पैसे ले रहा था. कैथल पुलिस आस्था मोदी ने बताया कि आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वहीं कैथल DSP वीरभान ने बताया, “पूछताछ में देवेंद्र सिंह ने कहा कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था. वह ISI को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के दौरान जानकारियां और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारियां भी पाकिस्तानी सेना और ISI को देता था. साइबर थाने में हमारा स्टाफ उसके पास मिले उपकरणों की गहन जांच कर रहा है. जो भी सच सामने आएगा, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

गौरतलब है कि इसी सप्ताह हरियाणा के पानीपत में पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने के मामले में 24 साल के नौमान इलाही को पकड़ा था. नौमान इलाही जो पानीपत में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था और टास्क के हिसाब से सूचना देने के लिए एजेंटों से पैसे अपने जीजा और कंपनी के ड्राइवर के खाते में मंगवाता था. गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाब से भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो जासूस पकड़े जा चुके है.