Saturday, October 5, 2024
HomeNationalPunjab News: तरनतारन के गांव के खेतों से पाकिस्तानी ड्रोन किया गया...

Punjab News: तरनतारन के गांव के खेतों से पाकिस्तानी ड्रोन किया गया बरामद, पुलिस और बीएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Pakistani Drone In Tarn Taran: सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब के तरनतारन जिले के एक खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर राजोके गांव में तलाशी अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया कि ड्रोन पूरी तरह से टूटी हुई अवस्था में था.

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि यह ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके श्रृंखला का क्वाडकॉप्टर था. बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया. इससे पहले भी भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे तरन तारन जिले के गांव कालिया में ड्रोन की हरकत दिखाई देने पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर सात राउंड फायर किए थे. इसके साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान भी चलाया था.

इससे पहले भी पाक की तरफ से आते रहे हैं ड्रोन
गौरतलब है कि, इसके पहले भी पाक की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों को कई बार नाकाम किया जा चुका है. इसके पहले सीमावर्ती राज्य पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन देखे जाते रहे हैं. इसे लेकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है. बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी अंतरर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र केसरी सिंहपुर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आया था, जिसे बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था. यह ड्रोन सीमावर्ती गांव में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इसमें से 6 किलो हेरोईन मिली थी. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था. वह पंजाब से हेरोईन की डिलीवरी लेने आया था.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img