
नई दिल्ली। लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला और भारतीय सेना की रणनीतिक सफलता को विस्तार से बताया। ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान के ‘हज़ार घाव’ वाले पुराने नारे की भारत ने जवाब में एक ऐसा वार किया, जिससे 48 घंटे में उसकी हिम्मत जवाब दे गई।
रहीम खान एयरबेस पर भारत का हमला
ठाकुर ने विशेष रूप से रहीम खान एयरबेस पर भारतीय मिसाइलों के सटीक प्रहार का जिक्र करते हुए कहा कि “दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन वह एयरबेस अभी भी काम नहीं कर रहा है।” उन्होंने इसे भारतीय सैन्य तकनीक की श्रेष्ठता और रणनीति की जीत बताया।
विपक्ष और राहुल गांधी पर हमला
बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर सेना की उपलब्धियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा:
“जिस नेता की आप बात करते हैं, उन्हें जनता ने दो बार नेता प्रतिपक्ष बनने लायक भी वोट नहीं दिए। अब वो LoP से LoB बन गए हैं – यानी ‘Leader of Opposition’ से ‘Leader of Bharat-Virodh’।”
उन्होंने राहुल को पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का पोस्टर बॉय तक करार दिया और कहा कि “भारत और प्रधानमंत्री का विरोध ही उनका मुख्य एजेंडा बन गया है।”
🇮🇳 भारत की सैन्य नीति को मिली मजबूती
ठाकुर ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता और सीमाओं के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक अभियान बताया जिसने न सिर्फ पाकिस्तान को सबक सिखाया, बल्कि भारत की रक्षा नीति और वैश्विक स्थिति को और मजबूत किया।