Pakistan PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तानी पीएम का प्रधानमंत्री मोदी से गुजारिश, कहा ‘चलिए बैठकर बात करते हैं’,शहबाज शरीफ बोले सबक सीख चुका है…

0
21

दिल्ली : पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ का आज एक बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं भारतीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हमें बातचीत की मेज पर बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपना सबक सीख चुका है और अब वह शांति से रहना चाहता है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस बयान से पड़ोसी मुल्क के सुर बदले-बदले नजर आ रहे थे।  

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर समस्या से निपटने के लिए तैयार होने की बात भी कही है। शाहबाज शरीफ ने कहा भारतीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हमें बातचीत की मेज पर बैठकर हर मुद्दे को हल करने की कोशिश करनी चाहिए। 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने की बात करते हुए कहा कि, ”हम पड़ोसी हैं, यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें, प्रगति करे या फिर एक दूसरे से लड़ाई करें और समय-संसाधनों को बर्बाद करें। उन्होंने आगे कहा, ”हम भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं और यह युद्ध हर बार कंगाली, गरीबी, और बेरोजगारी लेकर आया है। हम अपना सबक सीख चुके हैं और अब हम शांति से रहना चाहते हैं। 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने परमाणु शक्ति होने का हवाला देते हुए कहा कि युद्ध होना किसी के लिए भी ठीक नहीं। उन्होंने कहा, हम परमाणु शक्तियां हैं, हथियारों से लैस हैं और अगर भगवान ना करे कि युद्ध छिड़ जाए तो जो हुआ उसे बताने के लिए कौन जीवित रहेगा। मैंने प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद से कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते को लेकर अहम रोल अदा कर सकते हैं।