ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाक! इन जगहों पर कर सकता है साइबर हमला, CERT-In ने जारी की चेतावनी…

0
6

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को बड़ा झटका दिया है. इसके बाद भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. अब मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान कुछ महत्वपूर्ण भारतीय संस्थानों को साइबर अटैक के ज़रिए निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है. इस संभावित खतरे को देखते हुए भारत की साइबर एजेंसी CERT-In ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों की कमर टूटने से बौखलाया पाकिस्तान अब साइबर अटैक के जरिये भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने कई बार भारतीय संस्थानों पर साइबर हमले की कोशिशें की हैं हालांकि अधिकतर उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.

CERT-In ने बताया कि पाकिस्तान भारतीय बैंकों, सरकारी वेबसाइटों और निजी कंपनियों को टार्गेट कर सकता है. इसीलिए सभी सरकारी और निजी संस्थानों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे अपनी साइबर सुरक्षा मजबूत करें ताकि किसी भी संभावित हमले को नाकाम किया जा सके.

सरकार नैस्कॉम जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर एक ऐसा मजबूत अलर्ट सिस्टम तैयार कर रही है, जिससे किसी भी डिजिटल खतरे की पहचान और रोकथाम समय पर की जा सके. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा DDoS (Distributed Denial of Service) हमलों के जरिए भारतीय वेबसाइटों को जाम कर उन्हें कंट्रोल में लेने की कोशिशें की गईं.

इस तकनीक के तहत किसी वेबसाइट पर एक साथ भारी मात्रा में ट्रैफिक भेजा जाता है जिससे वह क्रैश हो जाती है और हैकर्स को उसमें सेंध लगाने का मौका मिल जाता है. हाल ही में कुछ हैकर्स ने सरकारी साइट्स का दुरुपयोग कर फेक प्रोपेगेंडा फैलाने की भी कोशिश की.

पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान समर्थित साइबर गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है. राजस्थान सरकार की वेबसाइट को भी हैकिंग का निशाना बनाया गया था. ऐसे में देशभर की राज्य सरकारों को भी साइबर सुरक्षा के मोर्चे पर सतर्क रहने की जरूरत है.