फ्लोरिडा से खुली चुनौती
पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा से भारत को खुली परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत के साथ युद्ध छिड़ा, तो पाकिस्तान ‘आधी दुनिया को खत्म’ कर देगा। यह बयान उन्होंने टैम्पा में पाकिस्तानी समुदाय और व्यवसायियों के साथ एक डिनर के दौरान दिया।
सिंधु नदी पर डैम को लेकर अल्टीमेटम
मुनीर ने विशेष तौर पर सिंधु नदी पर भारत की ओर से किसी भी डैम निर्माण को लेकर कहा कि यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान उस डैम को नष्ट करने के लिए “एक नहीं, 10 मिसाइलें” दागेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधु जल संधि को निलंबित करके भारत 25 करोड़ पाकिस्तानियों को पानी और भोजन की कमी से जूझने के लिए मजबूर कर सकता है।
परमाणु संपन्न राष्ट्र होने का दावा
अपने भाषण में मुनीर ने पाकिस्तान को एक ‘परमाणु संपन्न राष्ट्र’ बताते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान को लगा कि वह “डूब रहा है” तो वह दुनिया को भी अपने साथ खींच लेगा। उन्होंने सिंधु नदी को भारत की “खानदानी संपत्ति” मानने से इनकार किया और कहा कि पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।
पृष्ठभूमि: ऑपरेशन सिंदूर और तनाव
मुनीर का यह बयान ऐसे समय आया है जब अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया था। उस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।
कश्मीर पर पुराना बयान
पहले भी मुनीर कश्मीर को पाकिस्तान की “गले की नस” बता चुके हैं। भारत ने उनके इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान का इससे संबंध केवल अवैध कब्जा किए गए क्षेत्रों को खाली करने तक है।
