Saturday, July 6, 2024
HomeHealthअगर आपके भी पैर के तलवे में होती है जलन, तो हो...

अगर आपके भी पैर के तलवे में होती है जलन, तो हो सकता है इन बीमारियों का खतरा…

Pair Ke Talve Me Jalan : अक्सर बहुत से लोग पैरों के तलवों में जलन की शिकायत को लेकर परेशान रहते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. ऐसे तो पैरों और तलवों की जलन का मुख्य कारण नर्व डैमेज होना होता है. वहीं अल्कोहल का सेवन करने से भी ये दिक्कत होती है.

अगर आप भी तलवों की जलन की शिकायत की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो कारण.

मधुमेह
समय के साथ, ये आपके हाथों और पैरों की नसों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मधुमेह होने पर आप लगातार या कभी-कभी जलन महसूस कर सकते हैं. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

पेरिफेरल न्यूरोपैथी
इस कंडीशन में आपको उन नसों को नुकसान होता है, जो आपकी रीढ़ की हड्डी को आपके हाथ और पैरों से जोड़ती हैं. कैंसर की दवाएं, गुर्दे की विफलता, ऑटोइम्यून रोग की वजह से भी आपको तलवों में जलन की समस्या हो सकती है.

अल्कोहल का सेवन
अल्कोहल की हद से ज्यादा सेवन करने से आपकी हेल्थ को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है. इसकी वजह से आपकी तलवों के साथ-साथ पूरे शरीर में झनझनाहट और दर्द का अहसास हो सकता है. वर्षों तक बहुत अधिक शराब पीने से आपके पैरों से जुड़ी नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं.

एथलीट फुट
मेडिकल टर्म में इसे “टिनिया पेडिस” कहा जाता है. यह एक फफूंद जैसा कवक है जो आपके पैर की उंगलियों के बीच और आपके पैरों के निचले हिस्से में गर्म, नम क्षेत्रों में बढ़ता है. ये आपके पैरों में खुजली और जलन पैदा कर सकता है.

विटामिन B12 की कमी
स्वस्थ रहने के लिए आपकी नसों को विटामिन B12 की जरूरत होती है. आपकी डाइट में इस विटामिन की कमी होने पर आपको तलवों की जलन की समस्या हो सकती है.

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular