रिपोर्टर – राकेश शुक्ला
कांकेर / छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार गाड़ियां जानलेवा बनती जा रही है | कभी सवार मौत के घाट उतर रहे तो कभी राहगीर | लोगों को वाहन चलाते समय रफ़्तार पर नियंत्रण रखना बेहद जरुरी है | लेकिन कई बार वाहन सवार इसे भूल जाते है | नतीजा हादसे के रूप में सामने आता है | कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 पर स्थित ग्राम बाबू कोहका के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिस जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई।
माता पिता के साथ 5 साल की बच्ची भी थी, वह घायल हो गई है। लोहत्तर थाना में तैनात आरक्षक सुकदेव मरकाम कांकेर से अपने परिवार के साथ चारामा जा रहा था। इसी बीच उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई | बाइक पर सवार पुलिस जवान, पत्नी सहित 5 साल की बच्ची पानी में जा गिरे। हादसे में जवान और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। 5 साल की बच्ची को ग्रामीण ने बचा लिया है।