उज्जैन: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आउटसोर्स महिला कर्मचारी की अन्न क्षेत्र में अचानक मौत हो गई. महिला का दुपट्टा मशीन में फंस गया था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए है. पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी की जाएगी. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अन्य क्षेत्र में काम करने वाली आउटसोर्स महिला कर्मचारी रजनी खत्री का दुपट्टा मशीन में आ गया. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी दुखद मौत हो गई.
उज्जैन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि महिला की मौत के मामले में जिला प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा जांच कराई जा रही है. यह बेहद दुखद हादसा है. महिला केशव नगर उज्जैन की रहने वाली थी और उनका काम महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में भोजन पकाना और परोसना था. उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी. इस संबंध में मंदिर समिति भी अपनी ओर से मदद करेगी. शनिवार सुबह हुए साक्षी की सूचना सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों ने महाकाल थाना पुलिस को दी थी.
दिल्ली के अस्पताल के चेंजिंग रूम में छिपाया था मोबाइल फोन, बजते ही मचा हड़कंप, कर्मचारी गिरफ्तार…
एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि महिला के दो भाई हैं और उनके परिवार के सदस्यों से भी जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना को लेकर ऐसे प्रयास किया जा रहे हैं कि आगे से इसकी पुनरावृति ना हो, इसके लिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में निशुल्क अन्य क्षेत्र चलता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं. इस अन्न क्षेत्र में बड़ी संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी भी काम करते हैं जो कि भोजन पकाने से लेकर परोसने और अन्य व्यवस्थाओं को संभालते हैं रजनी खत्री भी इसी व्यवस्था का हिस्सा थी.