Pahalgam Terror Attack: भारत का पाकिस्तान पर एक और प्रहार, पड़ोसी देश से सभी आयात-निर्यात किए बंद….

0
29

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को हर तरह से तोड़ रहा है. कूटनीति के तहत भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रहार किए हैं. अब भारत ने पाकिस्तान की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए आयात और निर्यात को बंद कर दिया है. भारत ने यह बंद हर तरह के आयात और निर्यात पर लगाया है. दोनों देशों के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थितियों के बीच, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है.

शनिवार, 3 मई को भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है. सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा है- ‘पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के इंपोर्ट पर पाबंदी लगा दी गई है. चाहे सामान डायरेक्ट पाकिस्तान से आए, इनडायरेक्ट हो, या थर्ड पार्टी के जरिए आए, सभी पर अब रोक लगा दी गई है. यह कदम भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ भारत का यह सख्त संदेश है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

भारत सरकार के इस फैसले से पकिस्तान को काफी नुकसान होने वाला है. सरकार का यह फैसला पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को और भी कमजोर कर करेगा. बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही गंभीर संकटों से जूझ रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान की आर्थिक मदद पर सवाल उठ रहे हैं.