छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू ,लेकिन धमतरी जिले के इस गांव में धान खरीदी केंद्र नहीं खोले जाने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम , धमतरी-उड़ीसा मार्ग पर लगी वाहनों की लंबी कतार , देखे वीडियों

0
11

धमतरी। छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर यानि आज से धान खरीदी शुरू हो गई है | लेकिन इस बीच धमतरी जिले के दुगली गांव सहित 5 ग्रामं पंचायतों के सैकड़ों किसान धमतरी उड़ीसा मार्ग पर बैठ गए हैं | जिससे यह मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है | वही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं | 6 वन ग्रामों के किसानों की मांग है कि दुगली गांव में धान खरीदी केंद्र खोला जाए ,जिसके लिए कई सालों से लगातार शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं | लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है , जिसे लेकर आज उन्होंने धरना प्रदर्शन और सड़क जाम कर दिया है |

वन ग्राम संघर्ष समिति के संयोजक का कहना है कि6 गांव के किसानों को 35 किलोमीटर दूर गट्टा सिली धान खरीदी केंद्र धान बेचने जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | इसके चलते हैं किसान अपनी खून पसीने से उगाए धान को औने पौने दाम में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर हो जाते हैं | उनकी दलील है कि लगातार कई वर्षों से वे शासन प्रशासन से धान खरीदी केंद्र दुगली में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं पर आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है , जिसे लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ने वे लोग सड़क पर आ गए हैं |

https://youtu.be/cqREGD6tjHA

वन ग्राम संघर्ष समिति के अध्यक्ष का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का गोद लिया गांव दुगली जहां पर प्रदेश के मुखिया भी राजीव गांधी जी की मूर्ति का अनावरण कर इस स्थल से अपने किसान न्याय योजना की शुरुआत की थी पर अब यहां के किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठने मजबूर हो गए हैं वहीं सत्याग्रह करने को भी लामबंद है।