
उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बंगाली कॉलोनी सुभाष नगर में काली पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह व शाम मां काली की पूजा अर्चना के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा चार दिनों तक चलने वाले इस पूजा उत्सव में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें आसपास क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहते हैं।
काली पूजा के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों का कहना था कि उनके क्षेत्र बंगाली कॉलोनी सुभाष नगर में पिछले 38 सालों से यह कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है। साल में एक बार दीपावली के दिन से शुरू होनें वाले इस चार दिनों के पूजा उत्सव में बंगाली समाज के अलावा अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। कल सुबह से लेकर देर शाम तक यहां भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं रात में क्षेत्र के नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा एक से बढक़र एक मनमोहक नृत्य की प्रस्तुती दी गई। इस दौरान वहां उपस्थित हजारों की भीड़ ने तालियों के साथ नन्हें बच्चों का हौसला अफजाई किया। आयोजन समिति के सदस्यों का यह भी कहना था कि काली पूजा की तैयारी महीने भर पहले से की जाती है। कोलकाता की तर्ज पर समाज के लोगों के द्वारा पूरे विधि विधान पूर्वक चार दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है और कार्यक्रम के अंतिम दिन रीति रिवाज पूर्वक मां काली की प्रतिमा का विसर्जन पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया जाता है। काली पूजा को सफल बनाने में क्षेत्र की महिला, पुरूष एवं युवा बड़ी संख्या में एकजुट होकर हमेशा कार्य करते आ रहे हैं।