Site icon News Today Chhattisgarh

चीन से नाराजगी ने दी ‘चिंगारी’ को हवा, टिकटॉक को टक्कर देने वाले इस एप को लोगों ने हाथोंहाथ लिया, लॉन्च होते ही वायरल हो गया यह Made in India एप, 72 घंटे के भीतर 5 लाख डाउनलोड हुए

नई दिल्ली / टिकटॉक को टक्कर देने वाले भारतीय एप चिंगारी को चीन से नाराजगी का फायदा मिला है | इसे लोगों ने हाथोंहाथ लिया है | भारतीय सोशल ऐप ‘चिंगारी’ ने कदम रखते ही तहलका मचा दिया है। चीनी ऐप टिकटॉक को सीधे टक्कर देने वाले ‘चिंगारी’ को महज 72 घंटे के भीतर 5 लाख डाउनलोड किया जा चुका है। चिंगारी के डेवलपर्स ने ऐसा दावा किया है। चिंगारी ऐप के डेवलपर्स ने एक बयान में कहा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच देशभर में यूजर्स भारत में डेवलप ऐप को अपना रहे हैं। ऐप धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रहा है। बता दें, लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के संघर्ष के बाद देशभर में चीनी एप और उत्पादों का बहिष्कार जारी है। गलवान घाटी के संघर्ष में पिछले सोमवार को 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।

डेवलपर विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने एक बयान में कहा कि पिछले 72 घंटों में हमारी ऐप के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए। चिंगारी का परिवार धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी की मांग सबसे ऊपर बनी हुई है। यह मित्रो ऐप से आगे पहले ही निकल चुका है। मित्रो भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो ऐप का भारतीय संस्करण है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी, 12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने किया टॉप , 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर रचा इतिहास

चिंगारी कई भाषाओं में उपलब्ध है | यह यूजरों को वीडियो डाउनलोड और अपलोड करने के साथ लोगों के साथ चैट व कंटेंट साझा करने की सहूलियत देता है | यह एप अपने यूजरों को पेमेंट भी करता है | पेमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि उनका वीडियो कितना वायरल होता है |

Exit mobile version