Site icon News Today Chhattisgarh

CG BREAKING : घने कोहरे का प्रकोप, यात्रियों से भरी बस पलटी, सुकमा के पास हुआ हादसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बदली की वजह से ठंड तो कम हो गई है, लेकिन धुंध और कोहरे का प्रकोप प्रदेशभर में जारी हैं। इसी कोहरे की वजह से बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ और टल भी गया। घने कोहरे के प्रकोप की वजह से एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार आधा दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बस जगदलपुर से निकलकर विजयवाड़ा के लिए रात में रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। रात करीब 12 से 1 एक बीच बस सुकमा के कोंटा में असिरगुड़ा मोड़ के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 यात्रियों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे में तेज रफ्तार के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका।

Exit mobile version