OTT Release: होली वीक में ओटीटी पर होगा बड़ा धमाका, ये 1-2 नहीं 6 फिल्में होने जा रही हैं रिलीज…

0
8

OTT Release: आज के समय में लोग सिनेमाघरों में नहीं बल्कि घर पर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं. इससे घर पर आराम भी हो जाता है और एंटरटेनमेंट भी. लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म की लत लग गई है. इसी वजह से आए दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. इस होली वीक में भी ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. आइए आपको इन फिल्मों की लिस्ट बता देते हैं.

बी हैप्पी

इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी है. बी हैप्पी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में एक पिता और बेटी की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही, जॉनी लीवर, नासर, हरलीन सेठी और इनायत वर्मा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

वनवास

नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब लंबे समय के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक फैमिली की कहानी दिखाई गई है. वनवास 14 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी.

पोनमैन

आजकल लोगों में साउथ की फिल्मों को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है. मलयालम फिल्म पोनमैन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ये डार्क कॉमेडी फिल्म भी 14 मार्च को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी.

एजेंट

नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं. इस फिल्म में वो जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. एजेंट तेलुगू, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है. एजेंट 14 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज होगी.

वेलकम टू द फैमिली

नेटफ्लिक्स पर हर तरह की फिल्में देखने को मिल जाती हैं. मैक्सिकन फैमिली 12 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म भी काफी मजेदार होगी.

द इलेक्ट्रिक स्टेट

अमेरिकन फिल्म द इलेक्ट्रिक स्टेट 14 मार्च को रिलीज होने वाली हैं. ये सारी फिल्में होली के मौके पर रिलीज होकर आपका वीकेंड शानदार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.