छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री का OSD ओपी गुप्ता भेजा गया जेल , मेडिकल टेस्ट में बलात्कार की पुष्टि  , यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में , अगली सुनवाई 16 जनवरी को

0
24

रायपुर / नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किये गए पूर्व सीएम रमन सिंह के OSD ओपी गुप्ता को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है |  मामले की अगली सुनवाई अब 16 जनवरी को होगी | इसके पूर्व पीड़िता के मेडिकल टेस्ट में बलात्कार की पुष्टि की खबर है | पुलिस ने आरोपी ओपी गुप्ता का भी मेडिकल टेस्ट कराया है | 

इससे पहले 08/01/2020 की शाम ओपी गुप्ता को सिविल लाइन पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था | गुप्ता पर आरोप है कि नाबालिग के साथ लगातार दैहिक शोषण कर रहा था | पीड़िता ने पुलिस को एक सामाजिक संस्था की मदद से लिखित शिकायत दी थी |  प्राथमिक सबूत इक्कठा करने के बाद पुलिस ने गुप्ता को गिरफ्तार किया था | उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था | गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया | जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है | मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी | बताया जाता है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा गया है |