ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहू रोड की ओर से डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स (टेन्योर बेस) के 149 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- सरकारी या प्राइवेट संस्थान/ आयुध निर्माण फैक्ट्री से AOCP trade (NCTVT) पास
सैलरी :
- 19,900 रुपए प्रतिमाह के साथ डीए
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 वर्ष
- अधिकतम : 35 वर्ष
- आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- मेरिट बेसिस पर
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट munitionsindia.in/career/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें।
भरे हुए फॉर्म को डाक द्वारा इस पते पर भेजें :
मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी देहू रोड
पुणे- 412101, ईमेल- ofdrhrd@ord.gov.in
Tel. No.: 020-27167246/ 47/ 98″