मध्य प्रदेश । वैक्सीनेशन को प्रमोट करने के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला प्रशासन की एक घोषणा ने खूब सुर्खियां बटोरी। जिला आबकारी अधिकारी ने अनोखा आदेश निकाला था कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, उन्हें शराब खरीदने पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह आदेश केवल एक दिन 24 नवंबर के लिए ही निकाला था क्योंकि इस दिन मध्यप्रदेश में महा-वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था और इसी को मद्देनज़र रखते हुए यह आदेश ज़ारी हुआ था ।
मंदसौर जिला पी.आर.ओ. ईश्वर लाल चौहान से मिली जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी ने ये आदेश जारी किया था, जिसके तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर देशी शराब खरीदने वालों को 10% डिस्काउंट दिया जाएगा।
यह आदेश सिर्फ देशी शराब खरीदने वालों पर लागू था l आदेश के तहत मंदसौर शहर की 3 देशी मदिरा दुकानों पर ही यह डिस्काउंट दिया गया जिसमें मंदसौर शहर की सीतामऊ फाटक, पूनिया खेड़ी और पुराना बस स्टैंड पर देसी मदिरा दुकान पर 10% की छूट प्रदान की गई ।
इसके लिए शख्स को दोनों डोज लग जाने का सर्टिफिकेट दिखाना था गौरतलब है कि इससे पहले खंडवा जिला आबकारी अधिकारी ने भी एक आदेश निकाला था, जिसमें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ना लगवाने वाले को शराब नहीं देने का नियम बनाया गया था।
