रायपुर में स्कूल में चौपाटी, ऐतिहासिक सप्रे स्कूल में चौपाटी का निर्माण का विरोध, कहा – स्कूल में चौपाटी बनाना अच्छी बात नहीं है सरकार, कम से कम स्कूलों को तो बक्श दो, वर्ना पढ़ने के बजाये चौपाटी में नज़र आएंगे छात्र, बढ़ी पालकों की चिंता

0
7

रायपुर / राजधानी रायपुर के नगर निगम के एक फैसले से लोग हैरत में है | वो सवाल कर रहे है कि स्कूल में वे अपने बच्चों को पढ़ने लिखने भेजेंगे या फिर चौपाटी में काम सीखने, बाल मजदूरी करवाने | दरअसल रायपुर के ऐतिहासिक सप्रे स्कूल के फुटबाल मैदान में निगम चौपाटी बनाने जा रहा है | लोगों को निगम के फैसले की जानकारी उस समय लगी जब शनिवार को निगम अमला मौके पर पहुंचा और स्कूल मैदान की खुदाई में जुट गया | स्थानीय लोगों ने जब इस नज़ारे को देखा तो वे चौक गए | उन्हें निगम के फैसले और पार्षदों की सोच पर हैरत हुई | उन्होंने मैदान में चल रही खुदाई को रुकवाया |

रायपुर का सप्रे स्कूल काफी पुराना है | उसकी गिनती राज्य के ऐतिहासिक स्कूलों में होती है | रायपुर के गिने चुने कुछ स्कूल ही बचे है जहाँ बच्चों के लिए खेल कूद के मैदान और पर्याप्त जमीने है | इसके विस्तार की योजनाए बनाने के बजाये स्कूल परिसर में चौपाटी बनाना वाकई लोगों के लिए हैरानी भरा मामला है | यह भी उल्लेखनीय है कि सप्रे स्कूल में अध्ययन कर कई छात्र बड़े ओहदो पर पहुंचे | उन्होंने देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया |

उधर बताया जा रहा है कि बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण योजना के तहत सप्रे स्कूल मैदान का भी बंटाधार करने का उपक्रम शुरू हो गया | हालाँकि मामलों को लेकर में नगर निगम का कोई जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने के लिए तैयार नहीं है | उधर इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने खुदाई करवा रहे इंजीनियर और स्मार्ट सिटी के अफसरों से बातचीत की | लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया | 

प्रदर्शन कर रहे निकेश जैन और आशीष ने बताया कि इस क्षेत्र में एकमात्र यही गार्डन है, जहां खिलाडी प्रेक्टिश करते हैं | बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करते हैं | इसके अलावा समय समय पर आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रमों के लिए यहाँ पार्किंग व्यवस्था की जाती है | ऐसे में यहाँ चौपाटी बनाना बेतुका फैसला है | उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में चौपाटी बनने से हज़ारों छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी | छात्रों का मन पढाई में नहीं बल्कि चौपाटी में लगेगा | उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मैदान में चौपाटी नहीं बनने देंगे |

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी , संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7645 पहुंचा , अब तक 334 की मौत , इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3400 पार , 129 मरीजों की मौत 

उन्होंने यह भी कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का गाइडलाइन है कि कोई भी विकास कार्य के चलते गार्डन और स्कूल परिसर को क्षति नहीं होनी चाहिए | उधर महापौर एजाज ढेबर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन से एनओसी लेने के बाद विकास का कार्य शुरू किया जा रहा है | उनके मुताबिक़ सप्रे स्कूल को दो करोड़ और दानी स्कूल को छह करोड़ रुपया आवंटित कर विकास कार्य को मंजूरी दी गई है |