Oppo ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N5 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. यह फोन 20 फरवरी को शाम 4:00 PM GMT (रात 9:30 PM IST) पर पेश किया जाएगा. खास बात यह है कि यह सिर्फ चीन तक सीमित नहीं होगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा. यह इवेंट सिंगापुर में आयोजित होगा. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन की एक झलक साझा की है और दावा किया है कि यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा.
क्या भारत में लॉन्च होगा Oppo Find N5?
Oppo Find N5 को वैश्विक लॉन्च का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन Oppo इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका कोई जिक्र नहीं है. इससे संकेत मिलता है कि यह फोन चीन के अलावा कई देशों में आएगा, लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग की संभावना कम है.
हालांकि, OnePlus Open 2 के रूप में यह भारत में दस्तक दे सकता है. पिछले ट्रेंड्स के अनुसार, Oppo के फोल्डेबल फोन को OnePlus ब्रांडिंग के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Open 2 साल 2025 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च हो सकता है.
Oppo Find N5 (OnePlus Open 2) में क्या होगा खास?
Oppo के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Pete Lau ने दावा किया है कि Find N5 में लगभग अदृश्य क्रीज़ होगी, जो फोल्डेबल फोन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. लीक इमेज के अनुसार, यह क्रीज़ पहले के मुकाबले काफी कम नजर आएगी. OnePlus Open 2, जो संभवतः Find N5 का रीब्रांडेड वर्जन होगा, इसी डिजाइन को फॉलो करेगा. पहले के OnePlus Open में भी सबसे कम दिखाई देने वाली क्रीज़ थी, और अब Oppo इसे और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में लीक हुई एक तस्वीर में Find N5 को Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ दिखाया गया है, जिससे इसकी क्रीज़ और भी कम नजर आती है.
अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन
Find N5 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका बेहद पतला डिज़ाइन होगा. Oppo का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा. अगर लीक सही साबित हुए, तो Find N5 (OnePlus Open 2) Honor Magic V3 (4.35mm अनफोल्डेड, 9.2mm फोल्डेड) से भी पतला होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सिर्फ 4mm मोटा हो सकता है.
कैमरा और अन्य फीचर्स
फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जैसा कि Oppo Find X8 Pro और OnePlus Open में देखा गया था. कैमरा सिस्टम में Hasselblad ब्रांडिंग होगी और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है. माइक्रोफोन और स्पीकर की पोजिशनिंग में बदलाव किया गया है, जिससे बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलने की उम्मीद है. फोन में टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है, जो इसे हल्का और मजबूत बनाएगा.
प्रोसेसर, बैटरी और अन्य स्पेसिफिकेशन्स
Find N5 (OnePlus Open 2) में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जो दमदार परफॉर्मेंस देगा. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी और सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट मिलेगा. पहली बार वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी जोड़ा जा सकता है, जो OnePlus Open में नहीं था. यह फोन ब्लैक, व्हाइट और अन्य रंगों में उपलब्ध हो सकता है. Oppo Find N5 को लेकर काफी उम्मीदें हैं, और अगर यह OnePlus Open 2 के रूप में भारत में आता है, तो यह मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकता है.