नई दिल्ली: छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। हजारों लोग अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने के लिए घर पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं। रेलवे ने प्रमुख मार्गों और स्टेशनों पर विशेष ट्रेनें, अतिरिक्त डिब्बे और कई यात्री-अनुकूल उपाय लागू किए हैं।
रानी कमलापति – हज़रत निज़ामुद्दीन राउंड-ट्रिप
इस अवसर के लिए रानी कमलापति और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच राउंड-ट्रिप छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। ट्रेन संख्या 01661 सुबह 7:30 बजे रानी कमलापति से रवाना हुई और रात 8:15 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01662 रात 8:30 बजे रवाना होकर सुबह 10:50 बजे रानी कमलापति लौटेगी। इस ट्रेन में 22 एलएचबी कोच हैं, जिनमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, इकोनॉमी थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल क्लास और जेनरेटर कार शामिल हैं।
भीड़ और यात्री प्रबंधन
त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों पर मौसमरोधी होल्डिंग क्षेत्र, अतिरिक्त टिकट काउंटर, सीसीटीवी निगरानी और भीड़ प्रबंधन प्रणालियाँ बनाई गई हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, सहरसा सहित कई स्टेशनों पर 24/7 चिकित्सा बूथ, अग्निशमन और एम्बुलेंस सेवाएँ तैनात की गई हैं।
त्योहार का अनुभव और मनोरंजन
रेलवे ने यात्रियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए कई स्टेशनों पर छठ गीत भी बजाए, जिससे घर और परंपरा की भावना जागृत होती है। पटना, दानापुर, भागलपुर, जमालपुर और नई दिल्ली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भक्ति गीतों ने माहौल को और आनंदमय बना दिया है।
