RSS प्रमुख मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ कहने वाले मुस्लिम धर्मगुरु के अलंकरण से विरोधी सकते में ,नेताओं में खलबली , जानिए इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी के बारे में

0
7

चाँदनी सिन्हा / दिल्लीः RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुस्लिम धर्म गुरुओ के साथ मुलाकात से मुस्लिम राजनीति करने वाले नेताओं में खलबली मच गई है। उन्हें राजनैतिक संकट की बू आने लगी है। ये नेता अपनी राजनीति चमकाने में  जुटे थे। तभी खबर मिली की मोहन भागवत को उनके ही धर्मगुरुओं ने राष्ट्रपिता की उपाधि से नवाजा है। सुनते ही ये नेता चारो खाने चित्त हो गए।

दरअसल ,22 सितंबर की दोपहर को जब संघ प्रमुख मोहन भागवत सेंट्रल दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी से मिलने पहुंचे तो इस खबर के मीडिया में सुर्खियां बटोरने का सिलसिला शुरू हो गया। भागवत – इमाम दोनों की मुलाकात बंद कमरे में तकरीबन एक घंटे तक हुई. इसके बाद इमाम उमर अहमद ने मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ कह संबोधित किया.अब इमाम साहब चर्चा में है। 

आखिर इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी हैं कौन जिनके बारे में आज पूरा देश जानना चाहता है। बताया जाता है कि मुस्लिम समाज के प्रभावशाली धर्मगुरु हैं इलियासी। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक इलियासी धार्मिक सद्भाव बढ़ाने के हमेशा प्रयासरत रहते हैं और इस दिशा में जैन, बौद्ध, ईसाई और हिंदू धर्मगुरुओं और प्रबुद्ध लोगों से संवाद करते रहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मंच साझा किया है.

उन्हें शांति सद्भाव के लिए कई प्रतिष्ठि पुरस्कार मिल चुके हैं. ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) दावा करता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इमाम संगठन है और इसको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है. वहीं विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रमुख राष्ट्रीय और वैश्विक निकाय इसकी सेवाएं लेते हैं. यह ऑर्गनाइजेशन कई क्षेत्रों में भारतीय मुसलमानों के लिए काम कर रहा है. अभी हाल ही में, उमर अहमद इलियासी को पंजाब के देश भगत विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया है.

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट में दावा किया गया है कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी मस्जिद के इमाम को शिक्षा के सर्वोच्च पद से सम्मानित किया गया है. AIIO के दावे के मुताबिक इमाम इलियासी फिलिस्तीन-इजरायल और अरब-इजरायल जैसे संघर्षों को सुलझाने में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय को वैज्ञानिक आधार पर मार्गदर्शन करते हैं. इमाम इलियासी के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख धर्मों के शीर्ष धार्मिक नेतृत्व के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं, जो सबके बीच मधुर संबंध बनाने में मदद करते हैं.

AIIO दावा करता है कि वो दुनिया के साथ-साथ भारत में भी सबसे बड़ा मुस्लिम संगठन है. इसके पांच लाख इमाम इसके सदस्य हैं. ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी को मुस्लिम समाज का प्रभावशाली और प्रगतिशील धर्मगुरु माना जाता है. उमर अहमद सेंट्रल दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद के मुख्य इमाम भी हैं।

मोहन भागवत का मदरसा आना ही कई नेताओं के लिए चौकाने वाला है। उनसे मिलने के बाद डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कहा था कि हमारा डीएनए एक है, सिर्फ अल्लाह की इबादत का तरीका अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत राष्ट्रपिता हैं और हम सभी का मानना है कि राष्ट्र सर्वोपरि है. इसके अलावा, इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, “राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने उनके आमंत्रण पर मदरसे का दौरा किया और यहां के बच्चों से भी बातचीत की.”