नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान के अंदर अंजाम दिए गए एक गोपनीय सैन्य ऑपरेशन—ऑपरेशन सिंदूर—का अब बड़ा खुलासा हुआ है। जून 2025 की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सरगोधा जिले के किराना हिल्स को निशाना बनाया था। यह वही इलाका है जिसे पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का गढ़ माना जाता है।
इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि मई 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी है, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने जवाबी रणनीति के तहत ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। उस समय भारत सरकार ने यह स्वीकार नहीं किया था कि परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है।
अब प्रसिद्ध सैटेलाइट विशेषज्ञ डेमियन सायमॉन की साझा की गई तस्वीरों ने सरकार के बयान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन तस्वीरों में किराना हिल्स में मिसाइल हमले के निशान और सरगोधा एयरबेस पर क्षतिग्रस्त रनवे की मरम्मत स्पष्ट दिख रही है। सायमॉन के मुताबिक, यह हमला मई 2025 के दौरान हुआ था।
किराना हिल्स पाकिस्तान की एक रणनीतिक परमाणु ठिकाना है, जहां भूमिगत सुरंगें, रडार स्टेशन और हथियार भंडारण केंद्र हैं। ऐसे में भारत द्वारा इस स्थान को निशाना बनाना एक सशक्त सामरिक संदेश माना जा रहा है।
हालांकि, वायुसेना के महानिदेशक एयर मार्शल ए.के. भारती ने 12 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “हमें किराना हिल्स में परमाणु प्रतिष्ठानों की जानकारी नहीं थी। हमने वहां हमला नहीं किया है।” लेकिन अब सामने आए सैटेलाइट सबूत इस बयान पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
इस घटनाक्रम पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दावा किया था कि मई में भारत-पाक संघर्ष के दौरान पांच जेट मार गिराए गए, और उनके हस्तक्षेप से ही तनाव थमा। हालांकि भारत इस दावे को नकारता रहा है, और कहता है कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच सीधी बातचीत से हालात नियंत्रण में आए।
