
श्रीनगर : – संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के बीच बड़ी खबर कश्मीर से आ रही है, यहाँ पहलगाम हिंसा में शामिल आतंकियों को सेना ने मौत के घाट उतार दिया है | ऑपरेशन महादेव के तहत पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी मूसा और सुलेमान को भी सेना ने मौत की नींद सुला दिया है | इन दोनों के अलावा एक अन्य आतंकी भी ढेर कर दिया गया है | कहा जा रहा कि मूसा और सुलेमान ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम में हिन्दू टूरिस्टों को धर्म पूछने के बाद गोली मार दी थी | ऑपरेशन महादेव को इंडियन आर्मी को बहुत बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है |

सूत्रों के मुताबिक यह पूरे ऑपरेशन को आर्मी की 4-पैरा ने अंजाम दिया है। इस 4 पैरा की पेट्रोलिंग पार्टी पिछले 3 माह से घाटी के उस ईलाके में डटी हुई थी, जहाँ आतंकियों के हाईडआउट (छुपने का ठिकाना) था | सुरक्षा बलों के जवान बड़ी शिद्त के साथ उनकी तलाश में जुटे थे। आज सुबह उन्हें एक हाईडआउट दिखाई दिया जिसके बाद कॉडकॉप्टर के जरिए नजर रखी गई और देखा कि उसमें तीन आतंकी है। सेना ने बगैर देर किये ऑपरेशन लॉन्च कर आतंकियों का सफाया कर दिया।

ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए आतंकियों में लश्कर यानी टीआरएफ के आतंकी यासिर, अबू हमजा और सुलेमान उर्फ मूसा के मारे जाने की खबर है | हालांकि आधिकारिक तौर पर इनकी पहचान का इंतजार किया जा रहा हैं। मूसा को पहलगाम आतंकी हमले सहित जम्मू-कश्मीर में हुए कई और आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड कहा जाता है।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिडवास में सेना के मुख्यालय में गहमा -गहमी है | पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किये जाने की जानकारी से इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स गदगद है। सेना ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल है। हालांकि सेना ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

आतंकियों के पास से अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल ग्रेनेड मिले हैं। इनके अलावा और भी कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। आर्मी प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों की पहचान करने की कोशिश जारी है। आज शाम तक मीडिया को ऑपरेशन महादेव पर जानकारी दी जाएगी। इंडियन आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दूर से दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। फ़िलहाल इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।