
श्रीनगर / दिल्ली : – सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्तों को सेना ने बड़ा तोहफा दिया है | अमरनाथ यात्रा यथावत जारी है, इस बीच जम्मू -कश्मीर पर मंडराते आतंकी खतरों के मद्देनजर सेना ने ऑपरेशन महादेव लांच किया है | इस ऑपरेशन के शुरू होते ही भारतीय सेनिको ने 3 आतंकियों को मौंके पर ही ढेर कर दिया है | जबकि जंगल के भीतर छिपे शेष आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए भारतीय सेना ने घेराबंदी की है | जम्मू -कश्मीर में ऑपरेशन महादेव शुरू होते ही आतंकियों को उनके असल ठिकाने भेजा जाना शुरू हो गया है | एक ताजा घटना क्रम में हरवान इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। यह ऑपरेशन जंगल क्षेत्र में चल रहा है, जहां संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, श्रीनगर जिले के हरवान इलाके में सेना ने आतंकियों को घेर लिया है, गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए हैं। जबकि दो आतंकियों के घायल होने की खबर है। अभी और आतंकी जंगल में घिरे हो सकते हैं। हालांकि अभी तक आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं। इससे पहले, श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। “लिडवास के सामान्य क्षेत्र में संपर्क स्थापित हो गया है।

ऑपरेशन महादेव ऑपरेशन जारी है।” इस अभियान में 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 24 RR, श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। ऑपरेशन सुबह 7.30 बजे से जारी था। सर्च अभियान अभी भी जारी है। पूरे इलाके को खाली करवाकर तलाशी अभियान चल रहा है। कश्मीर के कई इलाकों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान परस्त आतंकियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ चौतरफा कार्यवाही शुरू कर दी है | ऑपरेशन महादेव के दौरान हाई-वैल्यू आतंकियों को मार गिराया जा रहा है। ये आतंकी लंबे समय से सक्रिय और वांछित थे।