
कुलगाम (जम्मू-कश्मीर): ऑपरेशन अखल के तहत जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर इलाके के अकाल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार शाम से मुठभेड़ जारी है। अब तक एक आतंकी मारा गया है, हालांकि उसका शव अभी बरामद नहीं हुआ है। रातभर intermittent लेकिन भीषण गोलीबारी होती रही, और शनिवार तड़के 4 बजे लगभग 20 मिनट की भारी फायरिंग भी दर्ज की गई।
ऑपरेशन अखल की शुरुआत आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद की गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG, सेना और CRPF ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया और माना जा रहा है कि 2-3 आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हैं।
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी मजबूत कर दी है और तलाशी अभियान जारी है। अंधेरे और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण बचाव कार्य कुछ समय के लिए रोका गया, लेकिन अब ऑपरेशन फिर से सक्रिय है।
यह मुठभेड़ ऑपरेशन महादेव का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत इससे पहले पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को ढेर किया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में पुष्टि की थी कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान आधारित संगठन से ताल्लुक रखते थे।