लॉक डाउन में पान की दुकान खोलना पड़ा महंगा , पुलिस ने दुकानदार को जमकर “प्रसाद” देने के बाद भेजा जेल , ग्राहकों को गिरफ्तारी की दी चेतावनी , व्यापारी-ग्राहक लॉक डाउन का करे पालन वर्ना आपको भी भोगना पड़ सकता है खामियाजा 

0
13

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा 

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित बस स्टैंड पर  खुली पान की दुकान में ग्राहकों का तांता लगा हुआ था | देखते ही देखते दुकान में भारी भीड़ जुट गई | कोई पान का स्वाद ले रहा था , तो कोई गुटका से अपनी तलब मिटा रहा था | लॉक डाउन और नियमो की अनदेखी कर पान ठेला खोल समान बेचने वाले दुकानदार की तारीफ भी हो रही थी | लेकिन रंग में भंग उस समय पड़ गई जब पुलिस भी मौके पर आ पहुंची | दुकानदार को कायदे कानून तोडना महंगा पड़ गया ।  पेट्रोलिग पर निकली शहर पुलिस की टीम ने इस दुकानदार को दोनों हाथ और दोनों पैर के अलावा पीठ भरकर पहले प्रसाद दिया , प्रसाद खिलाने के बाद उसे हिरासत में लिया गया | लॉक डाउन के नियम तोड़ने पर उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई | 

ये भी पढ़े :  लॉक डाउन में पति – पत्नी की लड़ाई हत्या के अंजाम तक, पत्नी ने पति को डिनर में लिटी चोखे में मिलाकर खिलाईं नींद की गोलियां, फिर काट दिया गला, गिरफ़्तार 

आरोपी युवक नरेंद्र कुमार देवांगन  के खिलाफ धारा 186,188,269,270 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया | अदालत ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया | इस युवक का नाम नरेंद्र कुमार देवांगन बताया जा रहा है | बताया जा रहा है कि इस युवक को हिरासत में लेने के पूर्व पुलिस टीम के द्वारा तीन बार दुकान ना खोलने की समझाईश देकर छोड़ा गया था । इसके बाद भी वह पुलिस की आँखों से बचकर अपना पान ठेला संचालित कर रहा था । उधर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने बिना मास्क लगाए और पान दुकान में भीड़ की शक्ल में इक्कठा हुए लोगों को लॉक डाउन की नियमो का उल्लंघन करने के जुर्म में गिरफ्तार करने की चेतावनी भी दी |