रायपुर में लॉकडाउन खुलना चर्चा में, तो क्या कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर ख़त्म किया जा रहा आज रात 12 बजे से लॉकडाउन, कांग्रेस के प्रदर्शन के खौफ में कोरोना संक्रमण, अब कल से शर्तों के साथ दुकानें खुलेगी, होगा किसानों के समर्थन में कांग्रेस का पैदल मार्च

0
8

रायपुर / रायपुर में आज रात 12 बजे लॉकडाउन खत्म हो जायेगा। इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है | राजधानी रायपुर में हुई जिला स्तरीय बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन तो खत्म हो जायेगा, लेकिन कुछ शर्तें के साथ | मंगलवार से सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेगी। होटलों को होम डिलेवरी के लिए 10 बजे तक की छूट रहेगी। इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी चीजों को रखना जरूरी होगा। रायपुर में कोरोना संक्रमण के चलते अचानक लॉकडाउन लगा दिया गया था |

तब भी प्रशासन के फैसले से लोग आश्चर्य में थे और अब लॉकडाउन खुलने को लेकर भी चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि क्या ऐसे हालात में कोरोना नहीं फैलेगा ? दरअसल लॉकडाउन खोलने की फैसले की हकीकत 26 सितंबर को ही उस वक़्त सामने आ गई जब कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने एक पत्र जारी कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के समर्थंन में पैदल मार्च में शामिल होने का आह्वान किया गया था |

यह वही पत्र है, जो किसान विरोधी केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने के सन्दर्भ में विषय वस्तु के साथ जारी किया गया था | ऐसे में इस पत्र से साफ़ हो रहा है कि कोरोना संक्रमण के नाम पर राज्य में सुविधा की राजनीति हो रही है | इसमें प्रशासन भी शामिल हो गया है | दरअसल लॉकडाउन की अवधि के बीच रायपुर में कांग्रेस के इस प्रदर्शन की रूपरेखा 26 सितंबर से पूर्व तय कर ली गई थी |

इसके लिए प्रशासन की अनुमति को सिर्फ औपचारिक बना दिया गया था | जनता सवाल कर रही है कि इस तरह के राजनैतिक प्रदर्शन से क्या कोरोना का संक्रमण नहीं फैलेगा | यही नहीं इस तरह के प्रदर्शन की इजाजत से लॉकडाउन का क्या मतलब रहेगा ? इस मामले में शासन – प्रशासन दोनों सवालों के घेरे में है | न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने इस पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन अपने तय वक़्त पर होगा |

ये भी पढ़े : रायपुर में नशेड़ियों की पार्टी में चली गोली का मामला रफा दफा करने में जुटे अफसर, नशेड़ियों के लिए क़्वींस क्लब में हुक्का बार और गोली चलाने की विशेष सुविधा, कड़े और टोटल लॉकडाउन के बीच कानून की धज्जियाँ उड़ाने का सरकारी लाइसेंस चर्चा में, बर्थडे पार्टी में हंगामे के बाद सरकार -प्रशासन की हकीकत आई सामने

बहरहाल अब रायपुर में लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक राजनीति भविष्य में भी नजर आएगी या नहीं, यह तो वक़्त ही बताएगा | लेकिन मंगलवार से जिले की सभी दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की छूट दे दी गयी है। दुकानदारों और ग्राहकों को कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। लोगों के बीच चर्चा है कि तो क्या कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए रायपुर में खोल दिया गया लॉकडाउन |