Saturday, July 6, 2024
HomeBusiness/Economy Bank Account: घर बैठे-बैठे ऐसे खुलवाएं बैंक अकाउंट, ना कहीं जाने की...

Bank Account: घर बैठे-बैठे ऐसे खुलवाएं बैंक अकाउंट, ना कहीं जाने की जरूरत ना लाइन में लगने की दिक्कत

Bank Account: क्या आपको भी बैंक अकाउंट खुलवाना है पर समय की कमी के कारण आप ये जरूरी काम नहीं कर पा रहे हैं तो यहां इसका आसान सा तरीका बता रहे हैं. आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है और घर बैठे आपका बचत खाता खुल सकता है. आपको घर बैठे-बैठे खाता खुलवाने की सुविधा ये बड़ा बैंक दे रहा है जिसे जानकर आप भी फायदा उठा सकते हैं.

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक आपको ये सुविधा दे रहा है और आप घर बैठे बैठे वीडियो कॉल के माध्यम से पीएनबी में खाता खुलवा सकते हैं. पीएनबी ने इस बारे में कल ही ट्वीट करके ये जानकारी दी है. PNB ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप वीडियो कॉल के माध्यम से केवल बात ही नहीं की जा सकती है बल्कि अकाउंट भी खोला जा सकता है. इसके साथ पीएनबी ने मदद के लिए एक लिंक भी शेयर किया है जिस पर जाकर आप बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया कर सकते हैं.

पीएनबी ने इसके साथ ही ये तरीका भी बताया है कि कैसे आप वीडियो कॉल के जरिए अपना बचत खाता खोल सकते हैं. जानिए पीएनबी ने क्या-क्या बातें ध्यान रखने के लिए कही हैं. पीएनबी के साथ ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ चीजें तैयार रखनी होंगी-

  1. इंटरनेट एक्सेस
  2. मोबाइल नंबर और आपका फोन जिस पर वैलिडेशन के लिए ओटीपी आएगा
  3. ईमेल-आईडी
  4. आधार नंबर जिसका एक्सेस आपके मोबाइल नंबर पर हो या इससे संबंधित ई-मेल पर ओटीपी आ सकता हो- (अगले चरण के लिए वैलिडेशन के लिए)
  5. पैन कार्ड (ओरिजनल)
  6. एक सफेद कागज और इसके साथ काला या नीला पेन होना चाहिए जिससे हस्ताक्षर कर सकें
  7. आपकी प्रोफेशनल एक्टिविटी का कोई सबूत वाला दस्तावेज जिसे अपलोड किया जा सके
  8. आपके ब्राउजर में आपकी लोकेशन को बताने की मंजूरी देनी होगी जिससे वीडियो KYC के जरिए आप ऑनलाइन अकाउंट खोल सकें

ऑनलाइन अकाउंट खोलने के चार स्टेप
सबसे पहले प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जो खाता आपको खोलना है.
आइडेंटिटी चेक में मोबाइल, आधार, पैन आदि की डिटेल्स आपको वैरिफाई करानी होंगी.
तीसरे स्टेप में पर्सनल डिटेल्स डालकर जो सर्विस आपको चुननी है उसका चुनाव कर लें.
चौथे स्टेप में वीडियो केवाईसी को पूरा करने के बाद अपने अकाउंट के सारे फीचर्स का फायदा ले सकते हैं.

पीएनबी का ऑनलाइन खाता खुलवाने के लाभ
पैन और आधार का ऑनलाइन और तत्काल वैलिडेशन
ओटीपी आधारित केवाईसी सर्विसेज
डेबिट कार्ड, चेक बुक, ई-स्टेटमेंट आदि निकलवाने के विभिन्न ऑप्शन
इंस्टेंट अकाउंट का निर्माण
इंस्टेंट वीडियो केवाईसी का विकल्प

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular