मध्यप्रदेश के विदिशा में शराब ठेकेदारो की ऑन लाइन बोतल सप्लाई, सिंगल कॉल पर शराब की घर पहुंच सेवा, बोलेरो समेत तीन गिरफ्तार 

0
9

विदिशा वेब डेस्क / विदिशा में शराब ठेकेदार कर्फ्यू में लोगों को शराब की होम डिलेवरी कर रहे है | ग्राहकों के एक कॉल पर शराब उनके घरो में उपलब्ध कराई जा रही है | ग्राहकों को सरकारी दाम पर शराब की घर पहुंच सेवा लॉक डाउन का एलान होते ही शुरू कर दी गई थी | लेकिन चंद दिनों बाद ही ठेकेदार ने शराब का दाम बढ़ा दिया | नतीजतन लोगों ने इसकी शिकायत एसपी विनायक वर्मा से की।

एसपी के निर्देश पर स्थानीय नटेरन थाना पुलिस ने एक बोलेरो में शराब की खेप समेत ठेकेदार के तीन सप्लायरों गिरफ्तार किया है । खासबात ये है कि जो बोलेरो जब्त की है वह नटेरन क्षेत्र के शराब ठेकेदार सतीश शुक्ला की पत्नी के नाम है।

ये भी पढ़े :लॉकडाउन के बीच इन दो राज्यों में मिल रही है शराब, कहीं होम डिलिवरी तो कहीं दुकानें खुलीं

 उधर आरोपियों ने पुलिस के सामने अजीब तर्क पेश किया है । आरोपियों का कहना है कि कई लोग शराब नहीं मिलने की वजह से परेशान थे। वे इसके लिए इधर-उधर भटक रहे थे। इसलिए उन्हें शराब उपलब्ध कराया जा रहा था | जानकारी के अनुसार शराब के इस अवैध कारोबार में  आबकारी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के लिए अनुकूल मौका , अभी नहीं तो कभी नहीं , लॉकडाउन में शराब की तलब से इक्का-दुक्का ही परेशान , सरकार की राजनैतिक इच्छाशक्ति जनता के तकाजे पर , वादा पूरा करो “सरकार” 

पुलिस ने आरोपी आशीष शुक्ला, सूर्यप्रकाश और रामनरेश शुक्ला को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने तीनो आरोपियों के पास से 40 पेटी शराब जब्त की है | नटेरन थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह ने न्यूज़ टुडे को बताया कि जब्त शराब की कीमत 1 लाख 20 हजार के लगभग है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि वे कई दिनों से ये काम रहे है ।