Sunday, September 22, 2024
HomeCrimeनौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से ऑनलाइन ठगी , खाते से पार...

नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से ऑनलाइन ठगी , खाते से पार किये 70 हज़ार |   

रायपुर / नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती से ऑनलाइन ठगी कर ली गई | अमलीडीह इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती को बैंक में नौकरी लगाने का झांसा दिया गया | पहले खाते में 50 रूपये जमा करने के लिए कहा गया , फिर ठगों ने आठ किश्त में 70 हजार रूपये निकाल लिया | युवती को ठगी का पता तब चला जब युवती के मोबाइल पर मैसेज आया | पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है |   
 
पुलिस ने बताया कि अमलीडीह निवासी सृष्टि गुप्ता नौकरी की तलाश कर रही है| उसने अपना बायोडाटा साइड पर अपलोड किया है | उसका बायोडाटा देखकर नौकरी साँलुशन डॉट कॉम की एक महिला ने कॉल किया | उसने महेंद्रा बैंक में 12 हज़ार वेतन में नौकरी लगाने की झांसा दिया | युवती को कहा कि उसे एक लिंक भेजा जा रहा है| उसमें अपने दस्तावेज अपलोड करके जानकारी भरें | इसके बाद 50 रूपये का रजिस्ट्रेशन फ़ीस जमा कर दें |
 
  
पीड़ित युवती ने  मांगी गई सारी जानकारी दे दी | इसके बाद बाद एटीएम से 50 रूपए का भुगतान किया |  दो किस्त में उसके मोबाइल से 42 हज़ार रूपए निकाल लिया गया | युवती ने कॉल कर शिकायत की और अपना पैसा वापस मांगा। आरोपियों ने पैसा वापस करने के लिए दूसरे खाते की जानकारी मांगी।

युवती ने अपनी मां के खाते की जानकारी दे दी। उसकी मां के खाते से 28 हजार निकाल लिया गया। युवती ने तुरंत खाता ब्लाॅक कराया और फिर पुलिस में शिकायत की। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img