शाहदरा: दिल्ली के शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़े क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सटोरिए को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे इंटरनेशनल मैच पर करोड़ों की सट्टेबाजी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं. आरोपी पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है.
डीसीपी शाहदरा ने बताया कि शाहदरा एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शाहिद नामक व्यक्ति अहिंसा वाटिका, राम नगर, लोनी रोड, शाहदरा में एक किराए के मकान से क्रिकेट सट्टेबाजी का संचालन कर रहा है. जानकारी के बाद बाद एसआई अजय तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और उक्त पते पर छापेमारी की गई. यहां आरोपी शाहिद को रंगे हाथों सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया.
जांच में पता चला कि शाहिद अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना है और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अपने ग्राहकों से संपर्क करता था. डीसीपी के मुताबिक, शाहिद विशेष सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप्स के जरिए सट्टा लगवा रहा था. वह लाइव मैच के हर गेंद पर सट्टे का रेट अपडेट करता और ग्राहकों को भेजता था. सट्टे में टॉस का विजेता, रन संख्या, ओवर दर, विकेट और मैच का नतीजे शामिल होते थे.
टैरिफ बढ़ाने का फैसला पड़ गया उल्टा! चीन, कनाडा और मैक्सिको ने उठाए ये कदम…
मौके से बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शाहिद के खिलाफ धारा 3/4/5 दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1955 के तहत मामला दर्ज किया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी (2 रिमोट के साथ), दो मोबाइल फोन (सिम के साथ), एक डोंगल, एक लैपटॉप चार्जर और दो मोबाइल चार्जर और एक इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड बरामद किया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान शाहिद (36 साल) निवासी तकिया गुल्लू शाह, श्रीराम नगर दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी चोरी, आर्म्स एक्ट, लूट, स्नैचिंग और हत्या जैसे मामलों में संलिप्त रहा है. फिलहाल पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. आरोपी के बैंक खातों और डिजिटल लेन-देन की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि इस सट्टेबाजी नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया जा सके.