रायपुर / कोरोना संक्रमण के बीच अब छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा की भी शुरुआत होने जा रही है। प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एक नवंबर से ऑनलाइन क्लासेज शुरू होंगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही एडमिशन की तय तारीख 22 अक्टूबर तक सौ फीसदी प्रवेश की व्यवस्था करने को कहा गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने 9 अक्टूबर को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों और कॉलेज विद्यालयों प्राचार्यों से एडमिशन, क्लासेज, एग्जाम और पाठ्यक्रमों को लेकर चर्चा की। सचिव श्री देवांगन ने कुलपतियों से कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर जारी करें। विश्वविद्यालय के कुलपति शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
ये भी पढ़े :अच्छी खबर : 13 अक्टूबर ऐतिहासिक दिन-रात , अंतरिक्ष में दिखेगा अद्भुत नजारा, इसे नहीं देखे तो अगली बार 2035 तक करना होगा इंतजार , ग्रहों की ऐसी होगी चाल
उन्होंने ने सचिव देवांगन ने कहा कि समय पर पाठ्यक्रम पूरा हो, इसके लिए स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम को कम किया जाएगा। इसको लेकर समिति गठित की गई है। उसके सुझाव मिलने पर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरान उन्हें बताया गया कि मूल्यांकन का कार्य जारी है। सभी परीक्षाओं का परिणाम अक्टूबर के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा।