बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन साइट OLX पर बाइक बेचने का झांसा देकर शातिर ठगों ने एक किसान से 21 हजार रुपए हड़प लिए। अलग-अलग नंबर से कॉल कर डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन के नाम पर किश्तों में खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जब कोरियर वाला बताकर 11,180 रुपए सिक्योरिटी चार्ज के रूप में मांगे तो ठगी का अहसास हुआ। मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है।पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिर्री थाना क्षेत्र के खरकेना निवासी 18 वर्षीय हरीश कुमार साहू गांव में खेती किसानी करते हैं।
एक जनवरी की शाम वे ओएलएक्स में पुराना दुपहिया वाहन खोज रहे थे। एक बाइक के विज्ञापन को देखकर उन्होंने बताए नंबर पर फोन किया। इसके बाद फोन के माध्यम से बाइक का 21 हजार में सौदा तय किया। दोनों के बीच सौदा तय होने पर 21 सौ स्र्पये डिलवरी चार्ज गूगल पे के माध्यम से मंगाया। इस पर हरीश ने बताए खाते पर रकम डाल दी। दूसरे दिन शाम करीब 7 बजे दूसरे नंबर से फोन कर बताया गया कि वे बाइक लेकर बिलासपुर आ गए हैं। यहां पर रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए फोन करने वाले ने 18 हजार 900 स्र्पये मांगे। इस पर हरीश ने बाइक मिलने के बाद रकम देने की बात कही।
फोन करने वाले ने खुद को कूरियर संचालक बताते हुए नियमों को हवाला दिया। साथ ही रकम मिलते ही बाइक देने की बात कही। इस पर हरीश ने उनके बताए खाते में रकम डाल दी। इसके बाद फिर से 11 हजार स्र्पये सिक्युरिटी चार्ज के रूप में मांगे गए। इसके बाद युवक को ठगी का एहसास हुआ। युवक ने रकम डालने से इंकार कर दिया। उसने बाइक मालिक से संपर्क किया तो उसका नंबर बंद मिला। इसके बाद हिर्री थाने में FIR दर्ज कराई।