छत्तीसगढ़ के बस्तर से दुबई तक ऑनलाइन सट्टे के तार,करोड़ों के ट्रांजेक्शन मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

0
16

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ऑनलाइन सट्टे के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बस्तर पुलिस ने करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का खुलासा भी किया है। इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है,पूछताछ में काफी कुछ सुराग पुलिस को हाथ लगे है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि फर्जी अकाउंट के माध्यम से करोड़ों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रवि यादव को गिरफ्तार किया,शुरुआती पूछताछ में रवि ने बताया कि बस्तर के ऐसे कई युवा हैं जिनके बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा रहा है, और यह ट्रांजेक्शन हजारों और लाखों रुपए में किया जा रहा है, जिसके बाद इस पूरे मामले की छानबीन की गई और पुलिस ने कोंडागांव और जगदलपुर के 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया। 

बस्तर ASP निवेदिता पॉल ने न्यूज़ टुडे संवाददाता को बताया कि यह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग या ऑनलाइन सट्टे से जुड़ रहा है। इस मामले में बारीकी से जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। शुरुआती जांच में पुलिस ने कोंडा गांव के कारोबारी गौरव संचेती, जगदलपुर में रहने वाले चंदन शेट्टी और विनोद बघेल को अपने हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह तीनों अलग-अलग लोगों के नाम से बैंक अकाउंट खुलवाते थे और इन अकाउंट के जरिए लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की रकम 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की हो सकती है, फिलहाल यह जांच का विषय है। बस्तर पुलिस पूरी टीम के साथ इस ऑनलाइन मनी लांड्रिंग या ऑनलाइन सट्टा  व्यापार का पता लगाने में जुट गई है। इस जांच में खासबात यह रही कि जिन लोगों के नाम से बैंक अकाउंट खोला गया था उन्हें भी ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं थी। 

वहीं, जांच में यह भी पता चला है कि कुछ पैसे विदेशी अकाउंट में भी भेजे गए हैं और यह विदेशी अकाउंट दुबई के हैं। ASP का कहना है कि इस मामले के तार दुबई सहित कई देशों से जुड़े हैं और देश के बड़े शहरों के कई बड़े कारोबारी भी इस खेल में शामिल है। फिलहाल बस्तर पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी।