प्याज की कीमतों पर काबू, सरकार दे रही बड़ी राहत
देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देने के लिए प्याज की सब्सिडी बिक्री योजना शुरू कर दी है। अब आज से प्याज मात्र 25 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध होगा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब टमाटर, आलू और प्याज जैसी रोजमर्रा की सब्जियों की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं।
यह योजना केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा कृषि भवन से औपचारिक रूप से लॉन्च की गई। प्याज की बिक्री NAFED (नेफेड), NCCF (नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन) और अन्य सहकारी संस्थाओं की मोबाइल वैन और विशेष केंद्रों के जरिए की जाएगी।
क्यों बढ़ी सब्जियों की कीमतें?
पिछले कुछ समय से देश में असामान्य मौसम देखा गया है। कहीं बेमौसम बारिश, कहीं तेज गर्मी और कई जगहों पर आंधी-तूफान ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। TOP फसलें (टमाटर, प्याज, आलू) सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। नतीजतन आपूर्ति घट गई और दाम तेजी से बढ़ गए।
कितनी राहत मिलेगी आम जनता को?
सरकार का मानना है कि प्याज की सब्सिडी बिक्री से आम उपभोक्ताओं को तुरंत राहत मिलेगी और जब तक बाजार में सप्लाई सामान्य नहीं हो जाती, तब तक यह कदम जारी रहेगा। हालांकि, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि लंबी अवधि में स्थिरता के लिए बेहतर भंडारण, ट्रांसपोर्टेशन और मौसम-प्रतिरोधी खेती की तकनीकों में निवेश करना जरूरी है।
कहां मिलेगा सस्ता प्याज?
NAFED और NCCF जल्द ही मोबाइल वैन और बिक्री केंद्रों की सूची जारी करेंगे। इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक प्याज पहुंचाने की तैयारी है। लोग अपने स्थानीय समाचार पत्रों और सरकारी वेबसाइट के जरिए अपडेट प्राप्त कर सकेंगे।
