दिल लूटने आ रहा OnePlus का नया 5G Smartphone! फीचर्स ने बनाया फैंस को दीवाना

0
4

OnePlus Ace Racing Edition Specs Price Details: लोकप्रिय प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) एक नया स्मार्टफोन, OnePlus Ace Racing Edition लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है, जिसमें इस 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत शामिल हैं. आइए जानते हैं कि OnePlus Ace Racing Edition में आपको क्या फीचर्स मिल सकते हैं, इसकी कीमत कितनी होगी और इसे कहां लॉन्च किया जा रहा है..

OnePlus Ace Racing Edition की डिजाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus Ace Racing Edition बहुत कुछ देखने में OnePlus 10 Pro की तरह दिखता है. इस स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल OnePlus 10 Pro जैसा है और इसमें भी कर्व्ड एजेज देखी जा सकती हैं. इसमें एक अलर्ट स्लाइडर नहीं है और इसका वॉल्यूम बटन बाएं ओर है और पावर बटन दाईं तरफ.

OnePlus Ace Racing Edition का डिस्प्ले
OnePlus Ace Racing Edition में आपको 6.59-इंच का फ्लैट आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 1080 x 2412 पिक्सल का फुल एचडी+ रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इस पहन के डिस्प्ले पर सबसे ऊपर बाईं ओर एक पंच होल दिया गया है और इसका फिंगरप्रिन्ट सेंसर पावर बटन पर दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन का वजन करीब 205 ग्राम हो सकता है.

OnePlus Ace Racing Edition का कैमरा
मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 SoC चिपसेट पर काम करने वाले OnePlus के इस 5G स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 64MP के मेन सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP के मैक्रो कैमरा के साथ आएगा. इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है.

OnePlus Ace Racing Edition के बाकी फीचर्स
OnePlus Ace Racing Editionगरे और ब्लू, दो रंगों में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी और 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. वनप्लस का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स, एक 8GB RAM और 128GB के स्टोरेज, एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है.

आपको बता दें कि OnePlus का ये स्मार्टफोन कितने रुपये में मिलेगा, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोइ जानकारी सामने नहीं आई है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत $382 (करीब 29,600 रुपये) हो सकती है.