एकतरफा प्यार ने ली जान : सिरफिरे आशिक ने युवती के सामने खुद को लगाई आग, मौत

0
9

रायपुर। घटना छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले की है। वैलेंटाइन डे के मौके पर एकतरफा जुनूनी प्रेमी ने खुद को आग लगा ली। युवती से प्रेम करने वाले सनकी आशिक ने प्रेमिका के इनकार के बाद उसके सामने ही खुद को आग लगा दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक घटना पेंड्रा जिले के राय पेट्रोल पंप के पास स्थित सिद्धी विनायक कपड़े की दुकान कि है। यहां काम करने वाली एक युवती से प्रेम प्यार करता था। वह अक्सर युवती को फोन पर प्रेम का इजहार करता था। वेलेंटाइन डे के दिन भी युवक ने युवती को फोन किया और पूछा-तुम मुझसे प्यार करती हो या नहीं? युवती के इनकार किए जाने के बाद प्रेमी ने युवती को धमकी दी कि वह उसके सामने खुद को आग लगा लेगा। युवती फिर भी नहीं मानी।

इस बात से निराश होकर संजय ने शराब पी ली और लड़की की दुकान के पास स्थित राय फ्यूल स्टेशन से बोतल में पेट्रोल ले लिया। इसके बाद वह युवती के दुकान के आगे पहुंचा गया। इसके बाद वह लड़की का नाम लेकर आई लव यू कहने लगा। लड़की ने जब ध्यान नहीं दिया तो उसने खुद को आग लगाने की धमकी भी दी।

इसके बाद भी वह जलती हालत में लड़की के दुकान में भी जा घुसा। ऐसे में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों ने कंबल और पानी से आग पर काबू पाया और इसकी सूचना पेंड्रा पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जिसके बाद युवक दुकान के सामने पहुंचा और खुद को आग लगी दी। वह दुकान में घुसने का प्रयास कर रहा था कि वहां के लोगों ने उसे बाहर निकाला और आग बुझाई। पर कुछ ही देर में युवक के शरीर पर अच्छी-खासी आग पकड़ ली थी। उसे तुरंत बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना सीसीटीवी में रिकाॅर्ड हो गयी थी, जिसके बाद वीडियो को तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो देखें…

https://twitter.com/newstodaycg1/status/1362725227554217985?s=20