नई दिल्ली : क्रिकेट वैसे तो टीम गेम है और यूनिट के रूप में टीम का प्रदर्शन ही कामयाबी की राह बनाता है. लेकिन इस आम धारणा से अलग कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अपने निजी प्रदर्शन से बड़ा.. बहुत बड़ा फर्क पैदा करते हैं .गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल-2023 का फाइनल मुकाबला निधारित दिन यानी 28 मई को नहीं खेला जा सका और अब यह रिजर्व डे, सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा. वैसे तो, दोनों टीमों में धुरंधरों की भरमार है लेकिन किसी भी मैच का पांसा पलटने में माहिर दो ऑलराउंडरों गुजरात टाइटंस के राशिद खान और चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर फैंस की खास निगाह होगी.
आईपीएल 2023 के 16 मैचों में राशिद ने 18.80 के औसत और 7.93 की इकोनॉमी से 27 विकेट लिए हैं और शमी के साथ वे पर्पल कैप के दावेदारों में शामिल हैं. बैटिंग में मिले सीमित मौकों में भी उन्होंने जबर्दस्त छाप छोड़ी और 16 मैचों की 8 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 43.33 के औसत से 130 रन (स्ट्राइक रेट 224.13 ) बनाए. इस दौरान 13 छक्के उन्होंने जड़े हैं.
जडेजा और राशिद खान…ये दोनों बैटिंग कर रहे हो बॉलिंग या फिर फील्डिंग,अपने प्रदर्शन से मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. प्लेइंग-11 में इनकी मौजूदगी ही विपक्षी टीम के लिए खौफ पैदा करती है. फाइनल में भी ये अपनी-अपनी टीम के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ होंगे.
ऑलराउंडर के रोल में खरे उतरे राशिद
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए भले ही शुभमन गिल हर मैच में बल्ले की ‘धमक’ दिखा रहे हैं लेकिन 24 साल के राशिद खान के प्रदर्शन का अनदेखा नहीं किया जा सकता. बैटिंग या बॉलिंग किसी भी क्षेत्र में जीटी के लिए उन्होंने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया है. निर्विवाद रूप से टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बॉलरों में से एक, राशिद को साझेदारियां तोड़ने में तो महारत हासिल है. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को जब भी विकेट की जरूरत हुई है, अफगानी राशिद उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. निचले क्रम पर अपनी बैटिंग से भी उन्होंने धूम मचाई है.
सीएसके के कप्तान धोनी के पास हैं ‘सर जडेजा’
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के रवींद्र जडेजा भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं. हालांकि ‘जड्डू’ इस सीजन में बैटिंग में अपने श्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, फिर भी 15 मैचों की 11 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 21.87 के औसत और 137.79 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए हैं.बॉलिंग में हमेशा की तरह अचूक साबित होते हुए उन्होंने 20.68 के औसत और 7.41 की इकोनॉमी से 19 विकेट लिए हैं. सबसे बड़ी बात यह कि कप्तानी धोनी को जब भी विकेट की जरूरत हुई है, जडेजा ज्यादातर मौकों पर उनके भरोसे पर खरे उतरे हैं.फाइनल में भी गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के खिलाफ ‘सर जडेजा’, कप्तान धोनी का खास ‘अस्त्र’ होंगे.
जडेजा ने 2021 में हर्षल पटेल के ओवर में जड़े थे 5 छक्के
आईपीएल-2021 में आरसीबी के हर्षल पटेल के ओवर में पांच छक्के और एक चौके सहित 37 रन बनाकर जडेजा अपनी बैटिंग की रेंज दिखा चुके हैं. इस ओवर में हर्षल ने एक नोबॉल भी फेंकी थी. जडेजा ने उस सीजन में 75.66 के औसत और 145.51 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए थे. हर्षल IPL-2021 में पर्पल कैप होल्डर रहे थे.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार और चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार पांचवी बार खिताब जीतने के लिए इरादे से उतरेगी और इस ‘मिशन’ में राशिद और जड्डू पर दोनों टीमों की उम्मीदें खासतौर पर केंद्रित होंगी.