रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा – कोंटा ब्लाॅक के किस्टारम एरिया पर सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों के साथ आज मुठभेड़ हो गया । नक्सलियों के साथ हूए मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं । उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है । एसपी सुकमा शलभ सिन्हा के अनुसार दोनों जवान कोबरा 208 बटालियन से है । घायल जवानों के नाम इंद्रजीत सिंह व वी के दुबे है । यह मुठभेड़ किस्टारम थाना क्षेत्र पालोडी के पास की बताई जा रही है । हेलिकॉप्टर से दोनों जवानों को रायपुर पहूंचा दिया गया है । प्रारंभिक जानकारी के बाद अभी एक जवान के शहीद होने खबर मिल रही है ।