छत्तीसगढ़ के सामुदायिक चिकित्सा अधिकारीयों की एक दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग, मानसिक स्वास्थ्य पर हुई ट्रेनिंग 

0
6

छत्तीसगढ़ / बलोदा बाज़ार जिले में पदस्थ सामुदायिक चिकित्सा अधिकारियों (CHO) की बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ ।यह प्रशिक्षण डॉ प्रियंका शुक्ल,मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व राज्य नोडल अधिकारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (HWC) डॉ.सुरेन्द्र पामभोई के निर्देशन पर किया गया । राज्य सलाहकार डॉ.नरेंद्र सिन्हा के माध्यम से जिले मे नवाचार के रूप मे इन सीएचओ की ऑनलाइन ट्रेनिंग हुई।
इस CME का उद्देस्य CHOs को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की 12 सेवाओ के बारे में जागरूक करना था जिससे वह  अपने स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सकें ।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : अयोध्या में राम मंदिर के पुजारी और सुरक्षा में लगे 16 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव , मचा हड़कंप , 5 अगस्त को पीएम मोदी करने वाले है भूमि पूजन 

प्रशिक्षण के पहले माड्यूल में सामान्य मानसिक रोग व शराब – तंबाकू की आदत के विषय में डॉ. राकेश कुमार, राज्य मास्टर ट्रेनर, मानसिक स्वास्थ्य व जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. सुजाता पाण्डेय, द्वारा ”गूगल मीट” के माध्यम से प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण में मानसिक रोग जैसे अवसाद (depression), उन्माद (मेनिया), bipolar, और शिज़ोफ्रेनिया के लक्षण के बारे मे विस्तार से बताया गया जिससे CHOs रोग के लक्षण को पहचान कर रोगी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) रिफ़र कर पाएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेंगलुरु-स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) के Champ Project से प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सा सहायक द्वारा उनका उपचार व दवा उपलब्ध हो पाएगी।
बलोदा बाज़ार जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री श्रृष्टि मिश्रा के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के अंतर्गत 63 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित हैं जिनमें  17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 46 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं जिनमें 18 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी (CHO) पदस्थ हैं।